ऐ मालिक तेरे बन्दे हम ऐसे हो हमारे करम Ae Malik Tere Bande Hum Aise ho Hamare Karam – Bhakti Sangeet

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम ऐसे हो हमारे करम Ae Malik Tere Bande Hum Aise ho Hamare Karam





ऐ मालिक तेरे बन्दे हम, ऐसे हो हमारे करम,
नेकी पर चले, और बदी से टलें,
ताकि हस्ते हुए निकले दम ।

यह अँधेरा घना छा रहा, तेरा इंसान धबरा रहा ।
हो रहा बेखबर, कुछ ना आता नजार, सुख का सूरज छिपा जा रहा ।
है तेरी रौशनी में जो दम, तू अमावस को कर दे पूनम,
नेकी पर चले, और बदी से टलें, ताकि हस्ते हुए निकले दम ॥

जब जुल्मो का हो सामना, तब तू ही हमे थामना ।
वो बुराई करे, हम भलाई भरे, नहीं बदले की हो कामना ।
बढ उठे प्यार का हर कदम, और मिटे वैर का यह भरम,
नेकी पर चले, और बदी से टलें, ताकि हस्ते हुए निकले दम ॥

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*