Aisi Subha Na Aaye Aaye Na Aisi Shaam Jis Din Juba Pe Meri Aaye Na Shiv – Hindi Lyrics – Bhakti Sangeet

Aisi Subha Na Aaye Aaye Na Aisi Shaam Jis Din Juba Pe Meri Aaye Na Shiv ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी श्याम





शिव है शक्ति, शिव है भक्ति, शिव है मुक्ति धाम
शिव है ब्रह्मा, शिव है विष्णु, शिव है मेरा राम

ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी श्याम
जिस दिन जुबा पे मेरी आए ना शिव का नाम

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

मन मंदिर में वास है तेरा, तेरी छवि  बसाई
प्यासी आत्मा बनके जोगन, तेरी शरण में आई
तेरी ही शरण में पाया, मैंने यह विश्राम
ऐसी सुबह ना आए…

तेरी खोज में ना जेने, कितने युग मेरे बीते
अंत में काम क्रोध मद हारे, हे भोले तुम जीते
मुक्त किया तूने प्रभु मुझको, शत शत है प्रणाम
ऐसी सुबह ना आए…

सर्व कला संम्पन तुम्ही हो. हे मेरे परमेश्वर
दर्शन देकर धन्य करो अब, हे त्रिनेत्र महेश्वर
भाव सागर से तर जाउंगी, लेकर तेरा नाम
ऐसी सुबह ना आए…

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*