Bajrangi ki Pooja se Sab Kaam Hota Hai बजरंगी की पूजा से सब काम होता है – Lyrics – Bhakti Sangeet

 

Bajrangi ki Pooja se Sab Kaam Hota Hai बजरंगी की पूजा से सब काम होता है।





राम सिया राम सिया राम सिया राम जय
राम सिया राम सिया राम सिया राम जय
राम सिया राम सिया राम सिया राम जय
राम सिया राम सिया राम सिया राम जय

बजरंगी की पूजा से सब काम होता है।
हनुमान की पूजा से सब काम होता है।
इनके दर्शन से ही बिगड़ा हर काम होता है..
बजरंगी की पूजा से…

भजलो इन्हें मन से, गुणगान करो इनका ।
सिंदूर चढ़ाकरके, सम्मान करो इनका ॥
इनके दर आते दूर सभी अज्ञान होता है ।
इनके दर्शन से ही हर काम होता है..
बजरंगी की पूजा से…

ये लाल रंग चाहे, लाली को अपनाये ।
अपनी कृपा हरदम, भक्तों पे बरसाये ॥
अरे! इनके ही दर पे भक्तों का मान होता है ।
इनके दर्शन से ही हर काम होता है..
हनुमान की पूजा से…

जहाँ राम का साँ होती है, वही बजरंगी रहते है ।
श्री राम नाम का जाप, सदा बजरंगी जपते है ॥
श्री राम चरण में हरदम इनका ध्यान होता है ।
इनके दर्शन से ही हर काम होता है..
बजरंगी की पूजा से…




राम सिया राम सिया राम सिया राम जय
राम सिया राम सिया राम सिया राम जय
राम सिया राम सिया राम सिया राम जय
राम सिया राम सिया राम सिया राम जय

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*