Banawari Re Jeene Ka Sahara बनवारी रे जीने का सहारा
बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे
मुझे दुनियाँवलों से क्या कम रे
ज़ूतही दुनियाँ, ज़ूतहे बंधन
ज़ूतही हैं ये माया
ज़ूतहा साँस का आना जाना
ज़ूतही हैं ये काया
यहाँ सचों तेरा नाम रे
बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे
मुझे दुनियाँवलों से क्या कम रे
रंग मेी तेरे रंग गयी गिरधर
छ्चोड़ दिया जाग सारा
बन गयी तेरे परें की जोगन
लेकर मान इक तारा
मूज़े प्यारा तेरा धाम रे
बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे
मुझे दुनियाँवलों से क्या कम रे
दर्शन तेरा जिस दिन पाऊ, हर चिंता मिट जाए
जीवन मेरा इन चरणों में आस की ज्योति जलाए
मेरी बाह पकदलो श्याम रे
बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे
मुझे दुनियाँवलों से क्या कम रे