भोले जपो जपो मन प्यारा Bhole Japo Japo Maan Pyara – Bhakti Sangeet

 

भोले जपो जपो मन प्यारा Bhole Japo Japo Maan Pyara



भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा

भोले का जो नाम गाता नहीं है
उसके कोई काम आता नहीं है
भोले चरण को अगर जो बिसारे
लगती नहीं नाव उसकी किनारे
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा
भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा

ऐसा भला कौन है जग में दानी
जपते जिसे हैं जपी योगी ध्यानी
सारे जगत को जो अमरत पिलाये
खुद तो जहर भंग धतूरा है खाए
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा
भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा

चारों तरफ हैं तुम्हारे अँधेरा
लक्खा तुम्हें मोह माया ने घेरा
विनती प्रभु भोले जी को सुनाना
चाहे अगर तुं परम पद को पाना
तुझको जपना होगा
तुझको जपना होगा
भोले जपो जपो मन प्यारा
मुक्ति मिले मिले छुटकारा
हर हर कहना होगा
बम बम जपना होगा

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*