बिगड़ी मेरी बना दो मेरे बाबा भोले भाले Bigdi Meri Bana do Mere Baba Bhole Bhale – Lyrics – Bhakti Sangeet

 

बिगड़ी मेरी बना दो मेरे बाबा भोले भाले Bigdi Meri Bana do Mere Baba Bhole Bhale




बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटादो,
दुःख सब के हरने वाले, मेरे बाबा भोले भाले।
मेरे शम्बू भोले भाले, मेरे बाबा भोले भाले॥

कोई भूल हो गयी हो, मेरे स्वामी माफ़ करना।
सेवक हैं हम तो तेरे, तुम दाता हो हमारे॥

दुःख संकटों से बाबा मुश्किल में घिर रहा हूँ।
शम्भू मुझे बचालो, मैं शरण में तुम्हारी॥

विषपान कर के तुने देवों को था बचाया।
कृपा का दान देकर, निर्बल को बचालो॥

सदीओं से मेरे बाबा, द्वारे तेरे पड़ा हूँ।
गोदी में अब उठालो, पड़ा चरणों में तुम्हारे॥

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*