Chalo Bhole Baba ke Dware Sab Dukh Katenge Tumhaare – Hindi Lyrics – Bhakti Sangeet

Chalo Bhole Baba ke Dware Sab Dukh Katenge Tumhaare चलो भोले बाबा के द्वारे





चलो भोले बाबा के द्वारे, सब दुःख कटेंगे तुम्हारे,
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा ।

चढ़ा एक शिकारी देखो बिल्व वृक्ष पर, करने को वो शिकार,
शिव चौदस की पावन वह रात थी ।
अनजाने में हुआ पहर पूजा संस्कार,
हुए बाबा परकट बोले मांगो वरदान ।
दर्शन कर शिकारी को हो आया वैराग्य ज्ञान,
कर बध कर वो बोला, हरी ओम हरी ओम ।
हरी ओम हरी ओम, हरी ओम हरी ओम,
कर बध कर वो बोला, दो मुझे भक्ति वरदान,
बने बाबा उसके सहारे, सब दुःख कटेंगे तुम्हारे ॥

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*