चोला मेरा रंग दे ओ बंसीवाले Chola Mera Rang de O Bansiwale – Bhakti Sangeet

चोला मेरा रंग दे ओ बंसीवाले,
ओ बंसीवाले ओ हारावाले,

जिस रंग में तेरा मुकुट रंगा है,
मुकुट रंग है तेरे सिर पर सजा है,
ओही रंग रंगदे ओ वंसिवाले,



जिस रंग में तेरी मुरली रंगी है,
मुरली रंगी है अधरों पे सजी है,
ओही रंग रंगदे ओ वंसिवाले,
चोला मेरा रंग दे……..

जिस रंग में तेरी मुरली रंगी है,
मुरली रंगी है अधरों पे सजी है,
ओही रंग रंगदे ओ वंसिवाले,
चोला मेरा रंग दे……….

 

जिस रंग में तूने मीरा को रंगाया है,
मीरा को रंगाया उसे अपना बनाया,
ओही रंग रंगदे ओ वंसिवाले,
चोला मेरा रंग दे……….

उस रंग में तू हमको भी रंग दे,
भक्ति के रंग में हम सबको रंग दे,
भक्ति रंग रंगदे श्याम रंग रंगदे ओ वंसिवाले,

जिस रंग में तेरी मुरली रंगी है,
मुरली रंगी है अधरों पे सजी है,
ओही रंग रंगदे ओ वंसिवाले,
चोला मेरा रंग दे……….

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*