देखो छमा छम नाचे दीवाना श्री राम का Dekho Chama Cham Naache Deewana Shri Raam ka – Bhakti Sangeet

देखो छमा छम नाचे दीवाना श्री राम का Dekho Chama Cham Naache Deewana Shri Raam ka

देखो छमा छम नाचे दीवाना श्री राम का
पैरों में घुंघरू बांध के नाचे
राम की महिमा गाये, ये ठुमका लगाये, दीवाना श्री राम का
देखो छमा छम नाचे, दीवाना श्री राम का



राम लखन संग है सीता मैया,
राम मगन नाचे ये ता ता थेया ।
राम की धुन में आँखों को मिचे,
राम का दर्शन पाए ये ठुमका लागए , दीवाना श्री राम का
देखो छमा छम नाचे…

राम भजन की मस्ती में खोया,
राम की भगति में खुद को डुबोया ।
हाथों में लेके खड़ताल खड़े है,
राम नाम गुण गाये, ये ठुमका लगाए, दीवाना श्री राम का
देखो छमा छम नाचे…

राम कथा में बजरंगी नाचे,
झांझ नगारे और ढफ ढोल बाजे ।
लाल सिंदूर देखो बाबा का चोला,
सीता के मन को भाए, ये ठुमका लगाये, दीवाना श्री राम का
देखो छमा छम नाचे…

राम प्रभु का सेवक पुराना,
राम चरण में इनका ठिकाना ।
हर्ष कहे कोई इनसा ना दूजा,
राम नाम ही सुहाए , ये ठुमका लगाए, दीवाना श्री राम का
देखो छमा छम नाचे…

निरंजन सारदा ( 9341224191 )

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*