गणपति बप्पा की जय बोलो Ganpati Bappa ki Jay Bolo – Lyrics – Bhakti Sangeet

 

गणपति बप्पा की जय बोलो Ganpati Bappa ki Jay Bolo





गणपति बप्पा की जय बोलो ।
जय बोलो, जय बोलो,
गणपति बप्पा की जय बोलो ।

सिद्ध विनायक संकट हारी,
विघ्नेश्वर शुभ मंगलकारी ।
सबके प्रिय सबके हितकारी,
द्वार दया का खोलो,
जय बोलो जय बोलो ।

पारवती के राज दुलारे,
शिवजी की आंखों के तारे ।
गणपति बप्पा प्यारे प्यारे,
द्वार दया का खोलो,
जय बोलो जय बोलो ।

शंकर पूत भवानी जाये,
गणपति तुम सबके मन भाये ।
तुमने सबके कष्ट मिटाये,
द्वार दया का खोलो,
जय बोलो जयबोलो ।




जो भी द्वार तुम्हारे आता,
खाली हाथ कभी ना जाता ।
तू है सबका भाग्य विधाता,
द्वार दया का खोलो,
जय बोलो जय बोलो ।
गणपति बप्पा की जय बोलो ।

 

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*