Gunje Sada Jaikaar ho Bhole Tere Bhawan Me गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन मे
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन मे 2
बेलपत्र और गंगाजल से 2
भक्ति भाव से पुजा कर ले
तारेंगे भव से पार, हो चलो शिव के शरण मे
गूँजे सदा जयकार ओ भोले तेरे भवन मे
शिव का ध्यान करे मन निर्मल 2
शिव भक्ति है पुनयो का फल
करते है भोले निवास, हो अपने भक्तो के मन मे
गूँजे सदा जयकार ओ भोले तेरे भवन मे
संकट से शिव सदा उभारें 2
दर्शन देकर भाग सवारे
भोले की महिमा अपार, हो हम गाएं सब मिलकर
गूँजे सदा जयकार ओ भोले तेरे भवन मे