Hamare Bala ji Mahraj Sabhi ke Kast Mitate hai हमारे बाला जी महराज सभी के कष्ट मिटते है





हमारे बाला जी महराज सभी के कष्ट मिटते है,
पिलाते राम नाम की बुटी साब को मस्त बनाते है,

घटा मेहंदीपुर धाम सारे करते जाके परनाम,
यही है भगतो के सरताज जो बाला जी कहलाते है,
पिलाते राम नाम की बुटी साब को मस्त बनाते है,
हमारे बाला जी महराज………

है जिनके प्रेतराज अगवान बेरव कोतवाल कप्तान,
पूरण करते सब के काज वीर का हुकम बजाते है,
पिलाते राम नाम की बुटी साब को मस्त बनाते है,
हमारे बाला जी महराज………

चावल पुडा लगता भोग करते सबा मणि सब लोग,
बजते ढोल सहनाई साज राम की महिमा गाते है,
पिलाते राम नाम की बुटी साब को मस्त बनाते है,
हमारे बाला जी महराज………

हो रही जग में जय जैकार मेला उनका मंगलवार,
जिनके शनि देव को नाग अमावश धूम मचाते है,
पिलाते राम नाम की बुटी साब को मस्त बनाते है,
हमारे बाला जी महराज………

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*