Hey Shiv shankar Hey Karunakar Hey Parmeshvar Parampita हे शिवशंकर हे करुणाकर हे परमेश्वर परमपिता – Bhakti Sangeet

Hey Shiv shankar Hey Karunakar Hey Parmeshvar Parampita हे शिवशंकर हे करुणाकर हे परमेश्वर परमपिता





हे शिवशंकर हे करुणाकर हे परमेश्वर परमपिता
हर हर भोले नमः शिवाय  नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

हे शिव शम्भू संकटहर्ता  विघ्नविनाशी मंगलकर्ता
जिस पर होवे कृपा तुम्हारी पल में विपदा दूर हो सारी
तुम सुखसागर हे जगदीश्वर

देवादिदेवा जय महादेवा सुर नर मुनि सब करते हैं सेवा
नमः शिवाय मंत्र पंचाक्षर जिसने जपा खुश हो गए उस पर
तुम हो दयालु हे भोलेश्वर

बम बम भोले डमरू बोले तुमने  द्वार दया के खोले
जो भी आया शरण तुम्हारी रक्षक बन गए तुम त्रिपुरारी
त्रिशूलधर हे महाकालेश्वर

ब्रह्मा विष्णु ध्यान लगावे वेड पूर्ण शस्त्र यश गावे
गिरिजापति अनन्त अविनाशी आनंददाता विश्वप्रकाशी
तुम सर्वेश्वर हे सोमेश्वर

पूजन किये श्रीराम तुम्हारा लंका जीती रावण मारा
दीनानाथ प्रभु सुखदाता अवढरदानी भाग्यविधाता
तुम रामेश्वर हे भक्तेश्वर

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*