हे शिवनंदन गजानना Hey Shivanandan Gajanana – Lyrics – Bhakti Sangeet

 

हे शिवनंदन गजानना Hey Shivanandan Gajanana





हे गणनायका , गणराज,
गणपति , गुणपति ||

हे शिवनंदन गजानना, हे शिवनंदन गजानना
तेरे चरण में अर्पन है ये   सात  स्वरोंकी माला ॥

रंगभवन ये मंदिर तेरा, मंच पे तेरे पुजारी
तेरे रंग में रंग लेंगे प्रभु, रंग दे श्याम हमारी
रसिको में है तेरी मूरत, रंजन तेरी पूजा  ॥

तू है कला का मेघ राज, हम बूँद बूँद के प्यासे
रोम रोम पुलकित हो जाए, ऐसी कृपा बरसा दे
जनम सफल हो ऐसा वर दो, और ना कोई दूजा  ॥



 

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*