हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा Ho Meri Lado ka Naam Shri Radha – Bhakti Sangeet

हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा Ho Meri Laado ka Naam Shri Radha





हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा
मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //0//

जमुना तट पर राधा राधा,
कुंज गलिन मे राधा राधा,
राधा बिना शाम आधा,
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //1//

बरसाने मे राधा राधा
बंसी पट पे राधा राधा
राधा पुकारे शाम आजा
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //2//

पनिया भारण गयी गोपिया, पीछे उनके गयो रे नंदलाल रे
कर रहे है छेड़खानी

राधा राधा राधा मेरी राधा महारानी देखो
शाम है दीवाना उसका गाए राधा राधा देखो

शरण पड़ा हू आके तेरे
तुमको भजता शाम सवरे
सुनके यही कहता शाम राधा
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //3//




भटका हू मुझे राह दिखादे
चरनो मे मुझे अपनी जगा दे
नाम स्मरण बिना जीवन आधा
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा //4//

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*