हम हाथ उठाकर कह देंगे हम हो गये राधा रानी के Hum Hath Utha Kar Keh Denge Hum ho Gaye Radha Rani ke – Bhakti Sangeet

हम हाथ उठाकर कह देंगे हम हो गये राधा रानी के Hum Hath Utha Kar Keh Denge Hum ho Gaye Radha Rani ke

हम हाथ उठाकर कह देंगे हम हो गये राधा रानी के॥
राधा राधा राधा राधा



राधे बरसाने वाले के,
राधे कान्हा की प्यारी के,
राधे ब्रिशवन दुलारी के,
राधे संतो की प्यारी के,
हम भुजा उठा कर कहते है,
हम हाथ उठाकर………..

हम गली गली में कहते है
हम डगर डगर में कहते है,
हम नगर नगर में कहते है,
हम हो गये राधा रानी के,
हम हाथ उठाकर………….

हम कल थे राधा रानी के,
हम आज भी राधा रानी के,
हम हाथ उठा कर कहते है सदा रहे गये राधा रानी के,
हम हाथ उठाकर…………

कोई भला कहे बुरा कहे,
आजी कहने दो जो भी कहता रहे,
हम नाच नाच कर कहते है हम हो गये राधा रानी के,
हम हाथ उठाकर ………….

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*