जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा नयारी Jai Bhole Jai Bhandaari Teri Hai Mahima Nayari – Lyrics – Bhakti Sangeet

 

जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा नयारी Jai Bhole Jai Bhandaari Teri Hai Mahima Nayari





जय भोले जय भंडारी, तेरी है महिमा नयारी,
तेरी मोहिनी मूरत लगे है प्यारी।

कण कण में है तेरा वास प्रभु, है तीनो लोक में तू ही तू।
जल में है, थल में है, नभ में है, पवन में है, तेरी छवि समाई,
डमरू की धुन में है, झूमे है श्रृष्टि, महिमा यह कैसी रचाई।
तेरी जय जय करे दुनिया सारी॥

जिसने भी तेरा ध्यान किया, उसको सुख का वरदान दिया।
दानी है, वरदानी है भोले बाबा, है भक्तों पे उपकार तेरा,
रावण को दे डाली सोने की लंका, किया आप परबत पे डेरा।
नहीं दूजा कोई तुमसा है उपकारी॥

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*