Jai Mata ki Kahiye Tere Lagte Nahi Rupayie जय माता की कहिए – Hindi Lyrics – Bhakti Sangeet

 



Jai Mata ki Kahiye Tere Lagte Nahi Rupayie जय माता की कहिए

जै माता की कहिये तेरे लगते नही रुपये

मईया जी ने आँखे दी है, इतनी प्यारी आँखे दी है
दर्शन करते रहिए तेरे लगते नहीं रुपये
जै माता की कहिये तेरे लगते नही रुपये

मईया जी ने जीह्वा दी है, इतनी प्यारी जीह्वा दी है
महिमा गाते रहिए तेरे लगते नहीं रुपये
जै माता की कहिये तेरे लगते नही रुपये

मईया जी ने कान दिए हैं इतने प्यारे कान दिए हैं
महिमा सुनते रहिये तेरे लगते नहीं रुपये
जै माता की कहिये तेरे लगते नही रुपये

मईया जी ने पैर दिए हैं इतने सुन्दर पैर दिए हैं
मंदिर आते रहिये तेरे लगते नहीं रुपये
जै माता की कहिये तेरे लगते नही रुपये



Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*