कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम Keejo Keshri ke lal Mera Chota sa ye Kaam – Bhakti Sangeet

 

कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम Keejo Keshri ke lal Mera Chota sa ye Kaam





कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह  काम
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना जय सिया राम

दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो
अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो
हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम
मेरे राम जी से कह देना जय सियाराम

महाबली महायोधा महासंत तुम हो
लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम

पूरी सदा ही हमारी हर आस करना
बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना
दोनों चरण तुम्हारे हैं ‘लख्खा’ के सुखदाम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम



Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*