Mahadev Shiv ki Hai Dono Santaan महादेव शिव की है दोनों संतान – Lyrics – Bhakti Sangeet

 

Mahadev Shiv ki Hai Dono Santaan महादेव शिव की है दोनों संतान





रविवार भैरव भजो मंगल शनि हनुमान
सब संकट टल जाये ‘लक्‍खा’ हो जाये कल्‍याण

महादेव शिव की है दोनो संतान
एक बल‍ि भैरव तो दुजे हनुमान ।

एक तन सिन्‍दुरी है एक रूप काला, दुनिया में दोनो का है बोलबाला ।
दोनो में ही… दोनो में विषमता है फिर भी समान
एक बलि भैरव तो दुजे हनुमान…

एक राम का भक्‍त दुजा शिव दुलारा, दोनो ने भगतो का संकट है टारा ।
इनके जैसे… इनके जैसे सेवक ना जग में महान
एक बलि भैरव तो दुजे हनुमान…

दुष्‍टो को चुन चुनके हनुमान छांटा, ‘लक्‍खा’ भैरव ने शीश ब्रम्‍हा का कांटा ।
बेधड़क इनका… बेधड़क इनका तु करले गुणगान
एक बलि भैरव तो दुजे हनुमान…

जय हो भैरव… जय बजरंग बली



 

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*