मैं तो राधे राधे गाऊ,
मैं तो राधे राधे गाऊ कालिंदी तट पे,
वो तो भाजो चलो आवे रोतो बंसी वट पे,
मैं तो बाबरी हो नाचूगी कालिंदी तट पे,
वो तो भाजो चलो आवे रोतो बंसी वट पे,
मैं तो राधे राधे गाऊ,
राधे रानी के चरन मेरे मन अटके,
वो तो भाजो चलो आवे रोतो बंसी वट पे,
मैं तो राधे राधे गाऊ,
मैं तो प्यार को चिदाऊ राधे राधे रट के,
वो तो भाजो चलो आवे रोतो बंसी वट पे,
मैं तो राधे राधे …..