मेरा भोलेनाथ ऐसा भग्तो का रखवाला हैं Mera Bholenath Aisa Bhagto ka Rakhwala Hai – Hindi Lyrics – Bhakti Sangeet

 

मेरा भोलेनाथ ऐसा भग्तो का रखवाला हैं Mera Bholenath Aisa Bhagto ka Rakhwala Hai





मेरा भोलेनाथ ऐसा भग्तो का रखवाला हैं,
सचमुच में भोला भाला है, मेरा भोलेनाथ…

है भांग का सरिया, कैलाश का वसिया, रमिया राम रंग का
है चन्द्र मस्तक पर, गले में है विषधर, है धारक गंग का
शरणागत की प्रेम भक्ति का यही देव मतवाला है,
सचमुच में भोला भाला है, मेरा भोलेनाथ…

संसार की सारी माया समाई है, शिव के झोले में
खुद के लिए कुछ ना, भक्तो को सभूच हां यह शिव के जान में
ऐसा वरदानी, यह गौर मैया का घरवाला है,
सचमुच में भोला भाला है, मेरा भोलेनाथ…

विजया की उमंग, धतूरे की तरंग, नयन भये रतनारे
भजे पैर घुंघरू, संग बाजता डमरू, भये सब मतवारे,
भक्तो का प्रतिपाल जिसने हर बाधा को टाला है,
सचमुच में भोला भाला है, मेरा भोलेनाथ…

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*