Mere to Girdhar Gopal Dusro Na Koi मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो ना कोई
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो ना कोई
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो ना कोई
जाको सर मोर मुकट मेरे पति वोही
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो ना कोई
कोई कहे करो कोई कहे गोरो
कोई कहे करो कोई कहे गोरो
लियो है आंहकियो खोल
कोई कहे हल्को कोई कहे भरो
कोई कहे हल्को कोई कहे भरो
हियो है तराजू तोल
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो ना कोई
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो ना कोई
कोई कहे च्चाने कोई कहे चयोने
मियो है बजुआंता ढोल
टन का गहना सब कुछ दीना
टन का गहना सब कुछ दीना
दिया है बजुबंद खोल
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो ना कोई
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो ना कोई
जाके सर मोर मुकट मेरे पति सोही
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो ना कोई