नैना कन्हैया जी से लागी Naina Kanhaiya Ji se Laagi
नैना कन्हैया जी से लागीं
नैना सांवरिया जी से लागीं
पनिया भरन यमुना गयी थी,
देख लल्ला को सुध बुध खो गयी थी ।
मैं तो हुयी बडभागी,
नैना कन्हैया जी से लागीं…
लूट लिया दिल बंसी बजा के,
मुरली मनोहर नाच दिखा के ।
मैं तो सखी सरबस त्यागी,
नैना कन्हैया जी से लागीं ॥
राह चालत मोरी फोड़े गगरिया,
पलट पलट मोहे देखे सांवरिया ।
मैं तो हुयी अनुरागी,
नैना कन्हैया जी से लागीं ॥