पहले आदि गणेश मनाया करो Pehele Aadi Ganeah Manaya Karo – Lyrics – Bhakti Sangeet

 

पहले आदि गणेश मनाया करो Pehele Aadi Ganeah Manaya Karo




पहले आदि गणेश मनाया करो,
फिर भोले जी के दर्शन पाया करो ।

भोले तेरी निराली माया,
कही धूप ते कही छाया है ।
कहीं जंगल में मंगल छाया है,
पहले आदि गणेश मनाया करो…

भले अंग भभूत रमाई होई है,
गले सर्पो की माला पायी होई है ।
उमा पार्वती संग आई होई है
पहले आदि गणेश मनाया करो…

भोले जाटों में बह रही है गंगा धारा
जिथे बनया है सोहना मूर्ति द्वारा
उत्थे नहांदी है लोकी जग सारा
पहले आदि गणेश मनाया करो…

 

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*