Radhe Radhe Radhe Kehane ki Aadat si Ho Gayi Hai – Lyrics – Bhakti Sangeet

Radhe Radhe Radhe Kehane ki Aadat si Ho Gayi Hai राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है




आदत आदत आदत है,
जिसको पड़ी जिसकी आदत है।

हम पर तो श्री जी ने की है कृपा,
राधे कहने की आदत है।।

​​राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है।
श्री जी के चरनो मे रहने की आदत सी हो गयी है।।

श्यामा द्वारे आ पडी हुं तेरे नाम के सहारे।।

​राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है ॥

कोई पागल या दिवाना ओर मस्ताना हि कहे ।
ऐसी बातो को अब सहने कि आदत सी हो गयी है ॥

अब चाहे डूबा दो या बना दो कोई गम भी तो नही ।
हमको तेरे नाम में बहने कि आदत सी हो गई है ॥

मेरी फ़रियाद पे न तुमने कोई गौर ही किया ।
बीती बातों को दोहराने की आदत सी हो गई है ॥

​राधे राधे राधे  कहने की आदत सी हो गयी है ।
श्री जी के चरनो मे रहने की आदत सी हो गयी है ॥

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*