रख लाज मेरी गणपति Rakh Laaj Meri Ganpati – Lyrics – Bhakti Sangeet

 

रख लाज मेरी गणपति Rakh Laaj Meri Ganpati





रख लाज मेरी गणपति, अपनी शरण में लीजिए।
कर आज मंगल गणपति, अपनी कृपा अब कीजिए॥

सिद्धि विनायक दुःख हरण, संताप हारी सुख करण।
करूँ प्रार्थना मैं नित्त प्रति, वरदान मंगल दीजिए॥

तेरी दया, तेरी कृपा, हे नाथ हम मांगे सदा।
तेरे ध्यान में खोवे मति, प्रणाम अब मम लीजिए॥

करते प्रथम तव वंदना, तेरा नाम है दुःख भंजना।
करना प्रभु मेरी शुभ गति, अब तो शरण पे लीजिए॥




Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*