सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार देदो Sab Kuch Diya Hai Tumne itna Aur Sarkaar dedo – Lyrics – Bhakti Sangeet

https://youtu.be/W9aW8pEEyCQ

 

सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार देदो Sab Kuch Diya Hai Tumne itna Aur Sarkaar dedo




सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार देदो
यह हटा के प्यार सबका अपना ही प्यार देदो

मैं ढूंढूं जंगलों में बस्ती में तुझको ढूंढूं
गर हो सके तो मुझको अपना दीदार देदो
यह हटा के प्यार सबका…

ऐसी पिला दे मुझको खुद तक को भूल जाऊं
अपनी मस्ती भरी हुयी चितवन का खुमार देदो
यह हटा के प्यार सबका…

लुट गयी है दिल की दुनिया यह झूठा प्यार करके
मिलने की है तमन्ना मुझको करार देदो
यह हटा के प्यार सबका…

गर हो गए मेहरबान पागल पे नंदनंदन
यह छुड़ा के द्वार झूठा अपना वो द्वार देदो
यह हटा के प्यार सबका…

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*