साईं मूरत से कह दो वो बातें करे Sai Murat se Kah do vo Batein Kare – Bhakti Sangeet

साईं मूरत से कह दो वो बातें करे Sai Murat se Kah do vo Batein Kare





साईं मूरत से कह दो वो बातें करे,
मेरी बातें सुने अपनी बातें कहे ।

मेरे आंसू पे नज़रे करम हो जरा,
कदम में आपके मैं हुँ कबसे पड़ा ।
जो हैं आँखों के आंसू उन्हें पोछ दे,
मेरी बातें सुने अपनी बातें कहे ॥

हुँ गुनहगार मैं, मैने माना मगर,
तुम खताबक्श हो, तुम ही हो रहबर ।
मैं शरण आ गया हुँ सहारा तो दे,
मेरी बातें सुने अपनी बातें कहे ॥

अपने वचनो को बाबाजी पूरा करो,
नंदी की झोली में साईं आशीष भरो ।
मैं हूँ तनहा ओ बाबा इशारा तो दे
मेरी बातें सुने अपनी बातें कहे ॥

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*