सुबह तू नीसीदिन जया कर Subah Subah Tu Nisidin Jaya Kar – Bhakti Sangeet

सुबह तू नीसीदिन जया कर Subah Subah Tu Nisidin Jaya Kar

सुबह सुबह तू नीसीदिन जया कर, शिव के मंदिर,
सुबह सुबह तू उठ कर नीसीदिन शिव के मंदिर जया कर,
शिव के मंदिर जया कर, शिव के मंदिर जया कर,
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े कम,
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बन जाएँगे सारे कम,



शिव भजणामृत पीने वाला जाग मेी अमर हो जाए,
जाग मेी अमर हो जाए, जाग मेी अमर हो जाए,
महाकाल के भक्तो को तो काल का भय ना सताए,
काल का भय ना सताए, काल का भय ना सताए,
शिव भजणामृत पीने वाला जाग मेी अमर हो जाए,
महाकाल के भक्तो को तो काल का भय ना सताए,
शिव भक्ति के जल मेी लगा ले गोते सुबह शाम,
लगा ले गोते सुबह शाम, लगा ले गोते सुबह शाम,
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े कम,
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बन जाएँगे सारे कम,

शिव सुमिरन बिन मुक्त ना होगा जनमो के बंधन से,
जनमो के बंधन से, जनमो के बंधन से,
मोक्ष तुझे दे देंगे संभू ध्यान लगा ले मान से,
ध्यान लगा ले मान से, ध्यान लगा ले मान से,
शिव सुमिरन बिन मुक्त ना होगा जनमो के बंधन से,
मोक्ष तुझे दे देंगे संभू ध्यान लगा ले मान से,
कम करेंगे शिव अपना तू किए जा बंदे अपना काम,
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े कम,
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बन जाएँगे सारे कम,

अनुराधा के जैसे तू जिस दिन शिव का हो जाएगा,
जिस दिन शिव का हो जाएगा, जिस दिन शिव का हो जाएगा,
मिल जाएँगे शिव तुझको जब तू शिव मेी खो जाएगा,
तू शिव मेी खो जाएगा, तू शिव मेी खो जाएगा,
अनुराधा के जैसे तू जिस दिन शिव का हो जाएगा,
तेरी आत्मा बन जाएगी अविनाशी का पवन धाम,
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े कम,

सुबह सुबह तू नीसीदिन जया कर, शिव के मंदिर,
सुबह सुबह तू उठ कर नीसीदिन शिव के मंदिर जया कर,
शिव के मंदिर जया कर, शिव के मंदिर जया कर,
जब जपेगा शिव का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े कम,

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*