तेरा पल पल बीता जाए मुख से जप ले नमः शिवाय Tera pal pal Beeta Jay Mukh se Jap le Namha Shivay – Lyrics – Bhakti Sangeet

 

तेरा पल पल बीता जाए मुख से जप ले नमः शिवाय Tera pal pal Beeta Jay Mukh se Jap le Namha Shivay





तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥

शिव शिव तुम हृदय से बोलो,
मन मंदिर का परदा खोलो।
अवसर खाली ना जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥

यह दुनिया पंछी का मेला.
समझो उड़ जाना है अकेला ।
तेरा तन यह साथ न जाय,
मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

मुसाफिरी जब पूरी होगी,
चलने की मजबूरी होगी।
तेरा बिगड़ा प्राण रह जाये,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥

शिव पूजन में मस्त बने जा
भक्ति सुधा रस पान किये जा।
दर्शन विश्वनाथ के पाय,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*