Teri Jai Jai Jai Hanumaan Lyrics – Bhakti Sangeet

तेरी जय जय जय हनुमान

तू ही मंगल माये भगवान तेरी जय जय जय हनुमान,
तू है राम साईं की जान तेरी जय जय जय हनुमान,

सब देव तेरा गुण गान करे ब्रह्मा विष्णु सामान करे,
शिव शंकर का तू अवतार है हम निश दिन तेरा ध्यान करे,
कोई तुझसा नही बलबान तेरी जय जय जय हनुमान,
तू है राम साईं की जान तेरी जय जय जय हनुमान,

तू राम सिया का दीवाना मुझे एक झलक तो दिखलाना,
रहता है तू सबका ध्यान तेरी जय जय जय हनुमान,
तू है राम साईं की जान तेरी जय जय जय हनुमान

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*