तुमसे मिलने को ऐ मुरली वाले Tumse Milne ko ae Murliwale – Hindi Lyrics – Bhakti Sangeet

 

तुमसे मिलने को ऐ मुरली वाले Tumse Milne ko ae Murliwale





तुमसे मिलने को ऐ मुरली वाले, दिल के अरमान मचलने लगे हैं
जैसे जल के बिना तड़पे मछली, हम भी वैसे तड़पने लगे हैं

बात कुछ तो है तुझमे बिहारी, दिल ही बस में नहीं है हमारे
होश हमको नहीं है कन्हैया, खोये खोये से रहने लगे हैं

तुमको देखा नहीं हमने अब तक, रिश्ता लगता है सदीओ पुराना
हाल ऐसा हुआ है कन्हैया, लोग पागल सा कहने लगे हैं

प्रेम तुमसे अगर जो किया है, तो बताओ गलत क्या किया है
ताने सारे जगत के कन्हैया हम तो हस हस सहने लगे हैं

Random Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*